17 साल का लड़का हर महीने 35 हजार रुपये कमाता है यूट्यूब से

17 साल का एक लड़का जो की 11वीं क्लास में पढाई कर रहा है और पढाई के साथ साथ यूट्यूब से लगभग 35 हजार रूपये महीना कमाता है इस लड़के का नाम विजय कनासे है और ये लड़का खंडवा जिले के एक छोटे से गांव आदिवासी बहुल गुड़ीखेड़ा का रहने वाला है 
वासे तो और भी बहुत से लोग है जो यूट्यूब से लाखो रूपये महीना कमाते है लेकिन मैंने विजय के बारे में इसलिए आपको बता रखा हूँ क्यों की विजय की उम्र के बच्चे जिनके उम्र 17 साल के आस पास है वो अपने पढ़ाई को छोड़ के यूट्यूब पर पैसे कमाने में लग गये है और कुछ बच्चे जो यूट्यूब पर काम करने के साथ साथ बढ़ाई भी कर रखे है तो उनका ध्यान अपनी पढाई में कम और यूट्यूब और फेसबुक पर ज्यादा है लेकिन विजय ऐसा नहीं करता है वो यूट्यूब पर काम करने से साथ साथ अच्छे से पढाई भी कर रहा है और साथ में यूट्यूब से पैसे भी कमा रहा है


दोस्तों विजय के पिताजी जिनका नाम संतोष कनासे है वो इलक्ट्रोनिक सामान की रिपेरिंग करते है विजय के दो भाई भी है सबसे बड़े भाई की  एक रेडियम की एक दुकान है और दूसरा भाई जिसका नाम अजय है 12वी क्लास में पढ़ रहा है दोस्तों मैं आपको बता दू की यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार यूट्यूब 18 साल से काम उम्र के बच्चो के अकाउंट में पैसा नहीं भेजता है जिनकी उम्र 18 साल या 18 साल से ज्यादा है उन्ही के अकाउंट में पैसे भेजे जाते है और विजय की उम्र 17 साल है इसी लिए विजय अपने पैसे अपने बड़े भाई संजय के अकाउंट में भेजता है दोस्तों विजय ने अपना चैनल यूट्यूब पर 2014 में बनाया था और अपना पहला वीडियो अपलोड किया था और अभी 2017 में वो अपने यूट्यूब चैनल से लगभग 35 हजार रूपये महीना कमाता है

दोस्तों आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है और अपने वीडियो बनाकर उस में अपलोड करने होते है दोस्तों आप कभी भी किसी दूसरे के वीडियो को चुरा कर या कॉपी करके उन्हें यूट्यूब पर अपलोड ना करे क्यों की इस तरह के वीडियो से आप कभी भी पैसे नहीं कमा सकोगे क्यों की इस तरह के वीडियो को यूट्यूब आपके चैनल से हटा देगा और यदि आप बार बार ऐसा करोगे तो आपके चैनल को बंद भी किया जा सकता है दोस्तों ऐसा नहीं है की आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते ही पहले महीने में ही 35 हजार रूपये कमाने लग जायेगे उसके लिए आपको मेहनत करनी होती है अब आप विजय को ही देख लीजिये विजय ने 2014 में वीडियो अपलोड करने शुरू किये थे और अभी 2017 में यानि की लग भाग 3 साल बाद वो अब हर महीने लगभग 35 हजार महीना कमाता है लेकिन हां यदि आप बहुत अच्छे वीडियो डालते हो और लोग आपके वीडियो को पसंद करने लग जाते है तो आप वीडियो डालते ही सिर्फ एक महीने में ही 35 हजार से कही ज्यादा पैसे कमा सकते हो लेकिन ये सब निर्भर करता है आपके वीडियो पर और आपके वीडियो को कितने लोग पसंद करते है उस पर

दोस्तों जरुरी नहीं है की आप हर रोज वीडियो डाले आप 4-5 दिन में भी वीडियो डाल सकते है या जब आपका मन कर तब आप डाल सकते है और साथ में आप कोई नौकरी करते हो तो वो करते रहिये और यदि पढाई करते हो तो वो भी करते रहिये जब आपका चैनल अच्छे से चलने लग जाता है और आप अपने वीडियो से अच्छे पैसे कमाने लग जाते है तब आप हर रोज वीडियो डालने शुरू कर सकते हो 

Post a Comment

Previous Post Next Post