क्या आपको पता है आपका मकान और जमीन किसके नाम से है और उसका मालिक कौन है

क्या आपको पता है कि आपकी जमीन किसके नाम से है और उसका मालिक कौन है या फिर आप किसी से  जमीन खरीद रहे हो तो आपको उस जमीन के बारे में सब कुछ जानना होता है जमीन किसके नाम पर है पूरी जमीन कितनी है क्या हमें जो बताया जा रहा है वो सब सही है या नहीं जमीन पर कोई लोन ले रखा है या नहीं और ले रखा है तो पूरा चूका दिया या नहीं हमें कोई बेवकूफ तो नहीं बना रहा है ये सब हमारे दिमाग के अंदर चलता रहता है 
जब भी आप अपनी जमीन पर लोन लेते हो तो आपसे आपकी जमीन की पूरी जानकारी पूछी जाती है जैसे की जमीन किसके नाम पर है आपकी पूरी जमीन कितनी है आपने पहले कभी अपनी जमीन पर लोन लिया है या नहीं और लोन लिया है तो पूरा लोन चूका दिया या नहीं इस तरह की बहुत से सवाल आपसे पूछे जाते है 
तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ की आप ऑनलाइन कैसे पता करे की जमीन किसके नाम से है और किसके नाम से कितनी जमीन है यानि की किसी भी जमीन की पूरी जानकारी किसने निकलते है वो मैं आपको बता देता हूँ 
किसी भी जमीन की पूरी जानकारी निकलने के लिए हमें उस जमीन की खतौनी या जमाबंदी निकालनी होती है चाहे आप खतौनी बोल लीजिये या जमाबंदी बोल लीजिये दोनों एक ही है और यदि आप ऑनलाइन खतौनी निकलना चाहते हो तो इंडिया के अंदर सभी राज्यों की अलग अलग वेबसाइट है खतौनी निकलने के लिए तो जिस राज्य में आपकी जमीन है आपको उस राज्य की वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन की खतौनी निकालनी होगी 
मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बता देता हूँ जिससे आप आसानी से अपने राज्य की वेबसाइट को ढूंढ सकते हो खतौनी निकलने के लिए उसके लिए आपको गूगल में टाइप करना होगा भूलेख (Bhulekh) उसके बाद एक स्पेस दीजिये और अपने राज्य का नाम टाइप कर दीजिये जैसे की राजस्थान के लिए आपको टाइप करना है भूलेख राजस्थान (Bhulekh Rajasthan) और बिहार के लिए आपको टाइप करना है भूलेख बिहार (Bhulekh Bihar) और पंजाब के लिए टाइप करना है आपको भूलेख पंजाब (Bhulekh Punjab) इसी तरह से आप पहले भूलेख टाइप कर और उसके बाद अपने राज्य का नाम टाइप करे और सर्च करे उसके बाद आपको सबसे ऊपर के दो रिजल्ट में से आपके राज्य की वेबसाइट मिल जाएगी वेबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन कर लीजिये 
वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले अपने जिले (District) को सेलेक्ट करना होता है उसके बाद आपको अपनी तहसील को सेलेक्ट करना होता है और उसके बाद अपने गांव या अपने एरिया को सेलेक्ट करना होता है 
उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप खतौनी या जमाबंदी को किस तरह से ढूढ़ना चाहते हो नाम से, खसरा नंबर से, खाता नंबर से या फिर आप अपने गांव या एरिया की सभी खतौनी या जमाबंदी देखना चाहते हो
यदि आप अपने एरिया की सभी खतौनी को एक साथ देखना चाहते हो तो फिर आपको उन सभी में से अपनी खतौनी को ढूढ़ना होगा 
आप जो खतौनी ढूंढ रहे थे वो मिल जाने के बाद आप उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हो और उसका प्रिंट भी निकल सकते हो 
खतौनी की सहायता से आप उस जमीन की पूरी जानकारी देखे सकते हो वो जमीन किसके नाम से है और पूरी जमीन कितनी है और साथ में ये भी देख सकते हो की जमीन पर कोई लोन लिया गया है या नहीं लोन कब लिया था लोन पूरा चुकाया है या नहीं आदि और जब भी आपकी जमीन का कोई काम होता है जैसे जमीन पर लोन लेना जमीन खरीदनी बेचैनी तो आपको खतौनी की जरुरत जरूर पड़ती है तो आप ऑनलाइन आसानी से अपनी खतौनी निकल सकते हो 
यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करना ना भूले और शेयर जरूर करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post