आजकल सभी अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन खुद ही बना लेते है ऐसा करने से हमारे पैसे की बचत भी होती है और समय की बचत भी होती है लेकिन खुद से अप्लाई करने पर हमसे बहुत सी गलतिया भी हो जाती है या फिर बहुत सी प्रॉब्लम भी होती है जिनके कारण हम ऑनलाइन पैन कार्ड को अप्लाई नहीं कर पाते है जैसे की पेमेंट करने के बाद फॉर्म फ़ैल हो जाना और जब e-KYC से अप्लाई करते है तो मोबाइल नंबर पर OTP पासवर्ड नहीं आता है या फिर Timeout हो जाता है या फिर अच्छे से अप्लाई करने के बाद भी पैन कार्ड नहीं बन पाता है
ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते समय बहुत तरह की प्रॉब्लम हमारे सामने आती है जिनके कारण हमारा पैन कार्ड नहीं बन पता है तो इन सभी प्रॉब्लम से कैसे बचना है या इनका समाधान क्या है ये मैं आपको बताने जा रहा हूँ
इन बातों को ध्यान में रख कर यदि पैन कार्ड बनाते हो तो आपको कोई समस्या नही होंगी और आपका पैन कार्ड भी जल्दी बन कर आयेगा
यदि जानकारी पसन्द आई हो तो लाइक करें और शेयर करें
आजकल सभी e-KYC ऑप्शन से पैन कार्ड अप्लाई करते है क्योकि इससे पैन कार्ड जल्दी बन जाता है और सबसे ज्यादा प्रॉब्लम भी इसी में आती है तो इसी के आधार पर मैं आपको सभी प्रॉब्लम का समाधान बताने वाला हूँ
पैन कार्ड बनाते समय ध्यान में रखने लायक बाते:-
1.) सबसे पहले तो आप अपने Browser की Cookies और History को डिलीट कर लीजिये
2.) उसके बाद ये सुनिश्चित कर ले कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऐड है या नहीं
3.) उसके बाद ये चेक करें कि आपके आधार कार्ड में आपकी सभी डिटेल्स सही है या नहीं जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, Date of Birth, Gender आदि
4.) पैन कार्ड बनाते समय अपनी सभी डिटेल्स अपने आधार कार्ड के अनुसार डाले ( आधार कार्ड में जो डिटेल्स हैं वहीं डाले जैसे कि Name, Father Name, Date of Birth, Gender )
5.) पहली स्टेप पूरी करने के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जाता हैं उस टोकन नंबर को कही पर लिख कर रख लीजिये क्योंकि उसकी आपको आगे चलकर जरूरत पड़ सकती हैं
6.) फॉर्म भरते समय अपने फॉर्म थोड़ी थोड़ी देर में सेव करते रहीये
7.) यदि कभी भी आपका timeout हो जाता है तो आप अपने टोकन नंबर, ईमेल आईडी लगा कर अपने फॉर्म को दुबारा से वही से सुरु कर सकते हो जहा आपने आखरी बार सेव किया था
8.) पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आखिर में आपको एक प्रिंटआउट मिलता है उस प्रिंटआउट को आप सम्भाल कर रखे क्योंकि उसकी आपको आगे चल कर जरूरत पड़ सकती हैं
इन बातों को ध्यान में रख कर यदि पैन कार्ड बनाते हो तो आपको कोई समस्या नही होंगी और आपका पैन कार्ड भी जल्दी बन कर आयेगा
यदि जानकारी पसन्द आई हो तो लाइक करें और शेयर करें
Tags:
Pan Card