24 अगस्त को जिओ फ़ोन को कैसे बुक करना होगा और आपको कैसे मिलेगा

कुछ दिन पहले ही जिओ का फीचर फोन लॉन्च हो गया है जिसको बिलकुलफ्री बताया जा रहा है लेकिन सिक्योरिटी डिपॉजिटके लिए आपको 1500 रूपये जमाकरवाने होंगे इस फ़ोन की टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है और प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी बताया जारहा है की इस फ़ोन को 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दिया जायेगा यदि की जो व्यक्ति इसकीपहले बुकिंग करवाएगा उसे यह फ़ोन पहले मिलेगा और जो लास्ट में करवाएगा उसेलास्ट में मिलेगा तो ऐसे में यदि आप इस फ़ोन को लेना चाहते होआपका ये जानना जरुरी हैकी आपको इस फ़ोन को बुक कैसे करवाना है

जिओ फ़ोन को बुक कैसे करवाए
24 अगस्त सेजिओ फ़ोन को बुक करवाने के आपके पास तीन तरीके होंगेmy jio app जिओ की वेबसाइट और जिओ स्टोर आप इन तीनो में से कही से भी जिओ के फोन की बुकिंग करवासकते हो आपको बता दे की जिओ फ़ोन की बुकिंग करवातेसमय आपको 1500 रूपये सिक्योरिटी डिपॉजिटके तोर पर पहले जमा करवाने होंगे
 
जिओ फ़ोन कब मिलेगा
24 अगस्त कोजब आप फ़ोन बुक करोगे उस समय आपको जिओ फ़ोन नहीं मिलेगा फ़ोन की बुकिंग करने के बाद आपको फ़ोन सितम्बर में मिलना शुरू होगा इस फ़ोन को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा तोयदि आप सुरुवात में ही फ़ोन की बुकिंग करवा लेते हो तो जैसे ही सितम्बर में फ़ोन मिलना सुरु होगा तो आपको सुरुवात में ही मिल जायेगा यदि आप देरी से बुक करवाते हो तो हो सकता है फ़ोन आपको सितम्बर के लास्ट मेंया फिर अक्टुम्बर में भी मिल सकता है
 
1500 रूपये वापसकब मिलेंगे
जैसा की फ़ोन के लॉन्च के समय बताया गया था की फ़ोन को लेने के लिए आपको 1500 रूपये सिक्योरिटी डिपॉजिटके लिए देने होंगे औरतीन साल के बाद यदि आप फ़ोन को वापस करना चाहते हो तो आपको वो 1500 रूपये वापसदे दिए जायेगे यदि फ़ोन वापस नहीं करना चाहते हो 1500 रूपयेवापस नहीं मिलेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post