जानिये जिओ का फ्री ऑफर कब खत्म होगा



जिओ का फ्री ऑफर अब खत्म हो रहा है और ये अलग अलग नंबर पर अलग अलग तारीख को खत्म हो रहा है ऐसे में आप ये कैसे पता करोगे की आपके नंबर पर फ्री ऑफर कब ख़त्म होगा

जिओ अपने यूजर को बहुत समय से फ्री में कालिंग औरइंटरनेट की सुविधा देती रही है और जब भी फ्री ऑफर की तारीख ख़त्म होने को आती है तो उसे 2 या 3 महीने औरबढ़ा दिया जाता था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हो रहा है इस बार एक एक करके सभी नंबर पर जिओ का फ्री ऑफर ख़त्म हो रहा है और इसी का फायदा उठा कर बहुत से लोग झूठी खबर फैला रहे है आपने भी बहुत से वीडियो और आर्टिकल पढ़े होंगे औरदेखे होंगे जिसमे बोला जा रहा है की जिओ एक महीने औरफ्री होगा जिओ का एक और बड़ा ऑफर लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जिओ और फ्री नहीं होने वाला है अब यदि आप जिओ का इस्तमाल करना चाहते हो तो आपको पैसे देने होंगे और यदि आप ये जानना चाहतेहै की आपके जिओ नंबर पर जिओ का फ्री ऑफर कब ख़त्म होगा तो वो हम आपको बता देते है की वो आपको कैसे चेक करना है
 

1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में my jio app कोओपन कर लीजिये
 

2. उसके बाद आपको jio app कीmenu को ओपन करना है जो की jio app के बाये तरफ ऊपर कोने में होती है
 

3. उसके बाद आपको my plansपर क्लिककरना है
 

4. अब वहा पर आपको बताया जायेगा की आपके नंबर पर अभी कोनसा plan चल रहा है और उसके निचे आपको बताया जायेगा कीआपके नंबर पर फ्री जिओ ऑफर कब ख़त्म होगा और उसके निचे आपको ये भी बताया जायेगाकी आपकी मेम्बरशिप कब ख़त्म होगी
 


अच्छे सेसमझने के लिए नीचे दिये गये विडियो कोदेखे

Post a Comment

Previous Post Next Post