क्या पैन कार्ड बनवाने के बाद भी आपका पैन कार्ड आप तक नहीं बहुचा है या आप अपने पैन कार्ड को पोस्ट ऑफिस से ने ले सके और उसे वापस भेज दिया गया है और अब आप जानना चाहते हो की आप अपने पैन कार्ड को दुबारा वापस कैसे मंगवाये तो फिर इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े और अच्छे से समझने के लिए लास्ट में दिए गए वीडियो को देखे
जब हम पैन कार्ड बनवाते है तो हमारा पैन कार्ड पोस्ट के द्वारा सीधे हमरे एड्रेस ( पता ) पर आता है और हमारे एरिया का जो पोस्ट मैन ( डाकिया ) होता है वो उसे हमारे घर पर देकर जाता है लेकिन जब हम पैन कार्ड अप्लाई करते है उस समय यदि हमें गलती से हमारा एड्रेस गलता डाल दिया है तो हमारा पैन कार्ड भी उसी गलत एड्रेस पर पहुँच जायेगा या फिर जो एड्रेस आपने डाल है वो एड्रेस सही है लेकिन अभी आप उसे अड्रेस पर नहीं रहते हो या फिर आपने अपने ऑफिस का एड्रेस दिया है और आपका पैन कार्ड आपके ऑफिस बंद होने के बाद आता है या छूटी के दिन आता है या जिस दिन आप ऑफिस नहीं गये उस दिन आता है कारण चाहे कोई भी हो पोस्ट मैन आप तक आपका पैन कार्ड नहीं पहूँच पता है या फिर आप पोस्ट मैं से पैन कार्ड नहीं ले पाते हो तो 4 से 5 दिन में पोस्ट मैन आपके पैन कार्ड को वापस भेज देता है और वापस भेजने के बाद आपको पता चलता है की आप अपने पैन कार्ड को प्राप्त नहीं कर पाये हो तो ऐसे में सबसे पहले आपके मन में एक ही सवाल आता है की अब मैं अपने अपन कार्ड को वापस कैसे मँगवाऊ अब मुझे क्या करना होगा
जब हम पैन कार्ड बनवाते है तो हमारा पैन कार्ड पोस्ट के द्वारा सीधे हमरे एड्रेस ( पता ) पर आता है और हमारे एरिया का जो पोस्ट मैन ( डाकिया ) होता है वो उसे हमारे घर पर देकर जाता है लेकिन जब हम पैन कार्ड अप्लाई करते है उस समय यदि हमें गलती से हमारा एड्रेस गलता डाल दिया है तो हमारा पैन कार्ड भी उसी गलत एड्रेस पर पहुँच जायेगा या फिर जो एड्रेस आपने डाल है वो एड्रेस सही है लेकिन अभी आप उसे अड्रेस पर नहीं रहते हो या फिर आपने अपने ऑफिस का एड्रेस दिया है और आपका पैन कार्ड आपके ऑफिस बंद होने के बाद आता है या छूटी के दिन आता है या जिस दिन आप ऑफिस नहीं गये उस दिन आता है कारण चाहे कोई भी हो पोस्ट मैन आप तक आपका पैन कार्ड नहीं पहूँच पता है या फिर आप पोस्ट मैं से पैन कार्ड नहीं ले पाते हो तो 4 से 5 दिन में पोस्ट मैन आपके पैन कार्ड को वापस भेज देता है और वापस भेजने के बाद आपको पता चलता है की आप अपने पैन कार्ड को प्राप्त नहीं कर पाये हो तो ऐसे में सबसे पहले आपके मन में एक ही सवाल आता है की अब मैं अपने अपन कार्ड को वापस कैसे मँगवाऊ अब मुझे क्या करना होगा
यदि आप अपने अपन कार्ड को प्राप्त नहीं कर सके हो या आपको आपका पैन कार्ड नहीं मिला है तो आपको उसे दुबारा मंगवाने के लिए एक लेटर लिखना होगा आपको लेटर में क्या लिखना है वो हम आपको बता देते है लेकिन ध्यान रहे लेटर लिखते समय आपको अपनी डिटेल्स ( जानकारी ) डालनी है जैसे की आपने पैन कार्ड NSDL से अप्लाई किया है तो NSDL को लेटर लिखना है और UTI से किया है तो UTI को इसके अलावा आपको अन्य जानकारी भी अपनी डालनी है जैसे नाम एड्रेस पैन नंबर एप्लीकेशन नंबर acknowledgement number आदि हमने जो डिटेल डाली है उनको कॉपी ना करे हमने ये सभी डिटेल सिर्फ आपको समझाने के लिए यहाँ पर डाली है
To,
UTI Infrastructure Technology and Services Ltd.
PAN Department- (2)
Plot no.3, Sector no.11
CBD Belapur, Navi Mumbai – 400614
Ref: email - PAN Card Resend Request
Dear Sir,
PAN Card Re-dispatch request vide Application No. 12345XXXX
Herewith we bring to your kind notice that we had applied for a new PAN Card in the name of onlinesahayata.in, jaipur, which was dispatched to our correspondence address in June month. We couldn’t receive the PAN Card .
Therefore, we requesting your resend our PAN Card to our address mentioned below as well we mentioned our details below.
Application No: 12345XXXX
Coupon No: 67890XXXX
PAN Card No: AAABB1122K
Applicant Name: ONLINESAHAYATA.IN
Address:
So, kindly resend the PAN Card to the address mentioned above.
Thanking you
Yours sincerely,
M/r onlinesahayata.in
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये वीडियो को देखे
Tags:
Pan Card