1 जुलाई सेGST लागू हो चूका है GST काफुल फॉर्म बस्तू एंव सेवा कर है ( Good and Service Tax ) इससे India एक Single Tax वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा यानीदेश में Goods एंड Services पर लगने वाले अलग अलग तरह के Tax खत्म हो जाएंगे देश के करीब 132 करोड़ लोग केवल एक तरह का टैक्स देंगे जिसेGST India के नाम से जाना जाएगा
इस पोस्ट में हम बात करेंगे GST के बाद आम उपयोग मेंआने वाली चीजे कितनी सस्तीहुई है उन पर कितने प्रतिसत टैक्स कामकिया गया है जाहिर सीबात है यदि किसी चीज पर टैक्स कामकिया जायगा तो वो सस्ती भी होगी
अब देखिये आम उपयोग मेंआने वाली चीजे कोनसी कोनसीऔर उन पर कितने प्रतिसतटैक्स काम हुआ है जैसे की जैम जेली मरब्बा चटनी अचार और इन्हे तैयारकरने के लिए जो सामग्री लगती है वो जैसे की फल बादाम आदि और इन्ही के साथ दाल से बानी बड़ी केचप और सॉस इन सभी पर GST लागू होने से पहले 12% से18% तक टैक्स लगाया जाता था लेकिन GST के बाद इसको घटाकर 12% करदिया गया यानि की अब इन सभी पर 6% टैक्स काम लगेगा और इसी तरह से करी पेस्ट सलाद सेंडविच पिज्जाबर्गर इन सभी पर GST सेपहले 28% टैक्स जगाया जाता था जिसको घटाकर अब18% कर दिया गया है यानि की इन पर 10% टैक्स काम कर दिया है
नमक और छिलका रहित अनाज पर GST से पहले 5% टैक्स लगाया जाताथा जिसको घटाकर अब 0% करदिया गया है यानि की नमक और छिलका रहित अनाज पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा इनकोटैक्स फ्री कर दिया गया है और इसी तरह से खजूर के गुड़ पर GST से पहले 18% टैक्सलगाया जाता था जिसको घटाकर0% कर दिया गया है यानि की अब खजूर के गुड़ पर भी कोई टैक्स नहीं लगता इसको भी टैक्स फ्रीकर दिया गया है
बायो गैस बर्फ छिलके वालाकाजू काजू और किशमिश इनसभी पर GST से पहले 12% टैक्सलगाया जाता था जिसको घटाकरअब 5% कर दिया गया है यानि की इन सभी पर 7% टैक्सकाम कर दिया गया है
केवल 5% GST वालीचीजे
Image source: Google images |
Image source: Google images |
Image source: Google images |
चलिए अब बात करते है केवल 5% वाली चीजों के बारे में यानि की वो कोनसी चीजे है जिनके ऊपर GST केबाद सिर्फ 5% टैक्स लगेगा तो5% वाली चीजों के अंदर आते है भुने हुए कॉफी के बिन्स चाय खाद्य तेलपैक किया हुआ पनीर सूती धागा कपड़ा सोलर फोटो-वोल्टेइक सेलऔर मॉड्यूल जुटे ( रूपये 500 तक) कोयला कपास फाइबर अखबारी कागजपीडीएस केरोसिन शिशुओं के लिए दुग्ध खाद्य पदार्थ मलाई उतरे हुए दूध क्क पाउडर घरेलुएलपीजी वस्र एंव परिधान ( 1000 रूपये तक ) चीनी सरकंडा की झाडू और फूल झाडू इन सभी चीजों पर GST के बाद सिर्फ 5% टैक्स लगेगा
GST के दायरे से बहार राखी गई चीजे
Image source: Google images |
चलिए अब बात करते है उन चीजों केबारे में जो GST के दायरे से बहार राखी गयी है यानि की जिन चीजों पर अब टैक्स नहीं लगेगा जिनकोअब टैक्स फ्री कर दिय गया है उनके अंदर आते है अनपैक्ड अनाज गुड़ दूध अंडे दही लस्सी अनपैक्ड पनीरताजा सब्जियाँ प्रसाद नमक स्वास्थ्य सेवाएं शिक्षा सेवाएंअनब्रांडेड प्रकृतिक शहद अनब्रांडेड आटाएंव मैदा रॉ जूट अनब्रांडेड बेसन रॉ सिल्क और गर्भ-निरोधक ये सभी चीजे वो है जिनको GST के दायरे सेबहार रखा गया है यानि की जिनके ऊपर0% टैक्स लगेगा
81% चीजों को18% या फिर 18% से काम के GST स्लैब में रखा गया है ये वो सभी आम उपयोग में आने वाली चीजे है जो GST के बाद सस्ती होगयी है और भी अच्छे से समझने औरजानने के लिए निचे दिए गए वीडियो कोजरूर देखे और पोस्ट पसंदआयी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइककरे और शेयर करे
Image source: Google images |
Tags:
News