Xiaomi Mi 5X 4gb रैम और 64gb इंटर्नल मेमोरी के साथ लॉन्च

Xiaomi ने नया फ़ोन Xiaomi Mi 5X लॉन्च किया है  Xiaomi चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनीहै चीन के मार्केट मेंइस फ़ोन की कीमत लगभग 14200 रूपये है जिसकी बिक्री 1 अगस्त सेशुरू हो जाएगी। 

क्या है इस फ़ोन में खास

Mi 5X फ़ोन के अंदर 12 मेगाफिक्सल केदो रियर कैमरे मिलेंगे आपकोऔर स्नैपड्रैगन625 प्रोसेसर मिलेगा इसके अलावा 3080 एमएएचकी बैटरी भी दी दी जाएगी डिस्प्ले कीबात करे तो इस फ़ोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया जायेगा डिस्प्लेके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लासप्रोटेक्शन भी मिलेगा इस फ़ोन में आपको 4gb रैममिलेगी इंटरनेटल मेमोरी 64gb मिलेगी और इसके साथ साथ 128gb तक मेमोरी कार्ड की डाल सकते हो और इस फ़ोन में जो आपको स्नैपड्रैगन625 प्रोसेसर मिलेगा उसकी स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़तक होगी इस फ़ोन का वजन लगभग 165 ग्रामतक है Xiaomi Mi 5X के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही शुरू हो चुके है और इस फ़ोन की बिक्री एकअगस्त से शुरू हो जाएगी इस फ़ोन की कीमत लगभग 14200 रूपयेबताई जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post