रिलायंस दे रहा है 25 रुपये में 1GB डाटा


सभी टेलिकॉम कम्पनियाँ हर रोज नए नए डाटा प्लान अपने ग्राहकों के लिए लेकर रही है। रिलायंस भी अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आयी है जिसमे में रिलायंस 25 रूपये में 1GB 2G डाटादे रही है।
लेकिन इसप्लान की कीमत हर सर्किल के लिए अलग अलग होगी। कुछसर्किलों में इसकी कीमत 23 रूपयेभी है तो कुछ में 26 रूपये भी है।

रिलायंस कम्युनिकेशनइससे पहले भी अपने ग्राहकों के लिए बहुत से प्लान लॉन्चकर चुकी है। कुछ दिन पहले ही रिलायंस कम्युनिकेशन ने 365 रूपये के एक प्लान की घोसणा की थी जिसके वेलिडिटी 365 दिन की थी और इस प्लान मेंकंपनी हर दिन 1GB 2G डाटा दे रही है। यानि की 1 रूपये में1GB 2G डाटा हर दिन। इस प्लान में भी हर सर्किल में अलग अलग कीमत हो सकती है।


बता दे की स्वतंत्रता दिवसपर रिलायंस कम्युनिकेशन ने 70 रूपये में 1 सालतक अनलिमिटेड 2G डाटा देने की घोसणा की थी। यदि 4G प्लान केबारे में बात करे तो कम्पनी 193 रूपये मेंहर दिन 2G डाटा दे रही है वो भी पुरे 28 दिन के लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post