आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उसे Verify कैसे करे

आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोडकरने के बाद उसे वेरीफाई करवाना होता हैयदि हम उसे वेरीफाई नहीं करवाते है तो उसे वेलिड नहीं माना जाता है तो जब भी ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोडकरे तो डाउनलोड करने के तुरन्त बाद उसे वेरीफाई कर लेना चाहिए।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे वेरीफाई कैसे करते है-
जब हम आधार कार्ड कोडाउनलोड करते है तो वो एक PDF फाइल में डाउनलोड होता है
1. आधार कार्ड को वेरीफाई करनेके लिए डाउनलोड की गई PDF फाइल को Adobe Reader में ओपन करे।
2. Adobe Reader में ओपन करने के लिए पहले आपको Adobe Reader सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। निचेदिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Adobe Reader सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है।
3. Adobe Reader सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल कर ले।
4. उसके बाद आधार कार्ड कीडाउनलोड की हुई फाइल को Adobe Reader में ओपन करे।
5. उसके बाद आपको QR Code के पास में Validity Unknown लिखा हुआ मिलगा उस पर क्लिक करे।
6. उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी उसमे आपको ऑप्शन मिलेगा Signature Properties उस पर क्लिक करे।
7. उसके बाद नई विंडो मेंआपको ऑप्शन मिलेगा Show Signer's Certificate उस पर क्लिक करे।
8. उसके बाद नई विंडो मेंऊपर की तरफ आपको ऑप्शन मिलता है Trust केनाम से उस पर क्लिक करे।
9. उसके बाद निचे ऑप्शन मिलताहै Add to Trusted Certificates उसे पर क्लिक करे।
10. उसके बाद Certified Documents पर क्लिक करे उसके बाद निचे जो तीन ऑप्शन दिखाई देंगेउनको उन पर भी क्लिक करे उन सभी को सेलेक्ट करेऔर Ok पर क्लिक करे।
11. उसके बाद दुबारा से Ok परक्लिक करे और फिर Validate Signature पर क्लिक करे।
उसके बाद आपके आधार कार्ड का Signature Verify हो जायेगा और आप अपने आधार कार्ड का प्रिंटआउट निकलवासकते हो।
यदि आपके कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके बताये।

Post a Comment

Previous Post Next Post