इस पोस्ट में आप जानेंगे कि ब्लॉगर में सभी पोस्ट में एक साथ फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन कैसे लगते है और इनको लगने के क्या फायदे है ?
ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन लगाने के क्या फायदे है ?
ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन लगाने के बाद जब कोई हमारी पोस्ट को पढ़ता है और उसे हमारी पोस्ट पसंद आती है तो वो फेसबुक के लाइक बटन क्लिक करके उस पोस्ट को लाइक कर सकता है। इससे होगा ये की जब वो हमारी पोस्ट को फेसबुक के लाइक बटन क्लिक करता है तो हमारी पोस्ट उसके फेसबुक प्रोफाइल में ऐड (Share) हो जाती है। अब फेसबुक पर उसके जितने भी दोस्त है उन सभी के पास हमारी पोस्ट पहुंच जाती है और यदि उनको वो पोस्ट पसंद आती है तो वो उस पर क्लिक करके हमारे ब्लॉग में पहुंच जाते है और इस तरह से हमारे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है और यही काम फेसबुक शेयर बटन का होता है। तो ये दोनों बटन आपको अपने ब्लॉग में जरूर लगाने चाहिए इनसे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने में सहायता मिलती है।
ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन कैसे लगते है ?
1. ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन लगने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग में लॉगिन कर लीजिये।
2. उसके बाद एक नई टैब में Facebook Developer वेबसाइट ओपन कर लीजिये। ( नीचे दिए गए Facebook Like Button पर क्लिक कर के आप Facebook Developer वेबसाइट जा सकते हो )
3. Facebook Like Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको लिखा हुआ मिलेगा URL To Like उसके निचे जो URL है उसे आपको हटा देना है। ( Delete कर देना है )
उसके बाद निचे आपको Layout का ऑप्शन मिलता है Layout से आप अपने फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन साइज चेंज कर सकते हो। ( साइज को कैसे चेंज करते है उसे और अच्छे से समझने के लिए निचे दिए वीडियो को देखे )
4. उसके बाद आपको निचे Get Code के नाम से ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक कर देना है।
5. जैसे ही आप Get Code पर क्लिक करते हो तो आपको नई विंडो में दो तरह के कोड दिखाई देंगे अब आपको पहले नंबर वाला कोड कॉपी कर लेना है।
6. कोड को कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में आ जाना है अब ब्लॉग में सबसे पहले Template पर क्लिक करे और उसके बाद Edite HTML पर क्लिक करे।
7. अब HTML के अंदर एक बाद क्लिक करे और अपने की-बोर्ड से Ctral+F दबाये उसके बाद आपको एक Search Box दिखाई देगा उसके अंदर आपको टाइप ( लिखना ) करना है <data:post.body/> और इसे Search करना है। ये जो टैग है ( <data:post.body/> ) ये आप दो बार मिलेगा आपके HTML के अंदर तो पहले वाले वो छोड देना है और जो दूसरा टैग है उसके निचे आपको वो कोड पेस्ट करना है। ( फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन का पहला कोड )
( और अच्छे से समझने के लिए निचे दिए वीडियो को देखे )
8. पहले कोड को पेस्ट करने के आप आप दूसरे कोड को कॉपी कर लीजिये और HTML के अंदर जहा आपने पहला कोड पेस्ट किया था उसके निचे अपना दूसरा कोड पेस्ट कर दीजिये और Template को Save कर दीजिये।
Template को Save करने के बाद आपके हर पोस्ट के निचे फेसबुक का लाइक बटन और शेयर बटन लग जायेगा। अब यदि किसी को आपकी पोस्ट पसन्द आती है तो आसानी से आपकी पोस्ट को फेसबुक पर लाइक और शेयर कर सकता है।
पोस्ट पसन्द आये तो लाइक जरूर करे और आपके कोई सवाल है तो कमेंट कर के बताये। धन्यवाद
Tags:
Blogger