How To Get Google Adsense Approval For Blogger Or Website

Adsense Approval कैसे पायें ? ये सवाल हर नए ब्लॉगर का होता है। जब आप एक नया ब्लॉग यावेबसाइट बनाते हो तो उस पर ads लगाना चाहतेहै और इसके लिए Adsense कोसबसे बेहतर मान जाता है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट परAdsense से Ads दिखाने के लिए आपको Adsense से Approval लेना होता है उसके बाद ही आप Adsense की Ads को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखा सकते हो।
हर रोज बहुत से लोग Adsense Approval केलिए Apply करते है लेकिन सभी को Adsense का Approval नहींमिलता है क्यों की वो कुछ गलतिया करदेते है Adsense Approval केलिए आपको Adsense के कुछ Rules Follow करने होते है निचे मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आपको Adsense Approval के लिए आपको कोन-कोन से Rules Follow करने चाहिए और इसके अलावा मैं अपनी तरफ से भी बताउगा की आपको आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए औरआपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में क्या बदलाव करने है Adsense का Approval पानेके लिएतो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े और जैसा इसमें बोलागया है वैसा करे आपको Adsnese का Approval मिल जायेगा।

Blog/Website कितना पुराना होना चाहिए ?
Google के Guidelines के हिसाब से तो आपका Blog/Website 6 महीने पुराना होना चाहिए। लेकिन यदि आपका ब्लॉग 1 महीने पुराना है तो भी आप Adsense Approval ले सकते है 1 महीने में Adsense Approval कैसे ले सकते है और उसके लिए क्या-क्या करना होता है वो सब मैंने निचे बता दिया है तो आप इसे अच्छे से पढ़े और समझे आपको भी एक महीने में Adsense Approval मिल सकता है।

Blog/Website का Design कैसा होना चाहिए ?

1. अपने Blog/Website की Theme/Templates Select करते समय ध्यान रखे की वो Mobile Friendly ( User Friendly ) होना चाहिए। यानि की आपके Blog का Theme या फिर ये कहुँ की आपके Blog का Design Mobile Friendly होना चाहिए।
2. आपके Blog का Background Color White (सफेद) रखे क्यों की Google Adsense White Background Color को ज्यादा पसंद करता है तो आपके Theme का Background Color Whiite होना चाहिए।
3. अपने Blog के Design में ज्याद Widgets और Images का इस्तमाल ना करे।

कौन-कौन से पेज डाले ?

आप अपने Blog/Website के अंदर Contact US, About Us, Disclaimer ये पेज बना कर जरूर डाले क्योकि इन पेज की कारण आपको Adsense Approval बहुत ही जल्दी मिल जाता है वैसे ये पेज नहीं डालते हो तो भी Adsense Approval मिल जाता है लेकिन आपको ये पेज डाल लेने चाहिए ताकि आपको जल्दी से जल्दी Adsense Approval मिल जाये। इनके अलावा Terms और Privacy Policy के पेज भी डाल दीजिये। 

Article (Post) लिखनेका तरीका

1. हमेशा Original Article लिखे Original से मतलब है किसी दूसरे का आर्टिकल कॉपी कर के अपने ब्लॉग में ना डाले और किसी दूसरे का आर्टिकल देख कर बिलकुल वैसा का वैसा ना लिखे क्योकि ऐसा करने पर उसे भी कॉपी माना जाता है तो हमेशा अपना खुद का Original Article लिखे।
2. आपका आर्टिकल या पोस्ट कम से कम 300-500 शब्द (Word) होना चाहिए। यदि 500 शब्द (Word) से ज्यादा लिखते हो तो वो और भी अच्छा होता है इससे आपको Adsense Approval जल्दी मिलने की सम्भावना होती है।
3. आपके ब्लॉग में 20-25 पोस्ट या आर्टिकल होने चाहिए। वैसे ऐसा कही पर लिखा नहीं है लेकिन 20-25 पोस्ट आपके ब्लॉग में है तो Adsense Approval जल्दी मिल जाता है और यदि 20-25 से ज्यादा पोस्ट है तो और भी अच्छा होता है।
4. आप अपने आर्टिकल या पोस्ट के अंदर कोई भी Copyright Materials ना डाले। यानि की किसी दूसरे की Images,Videos आदि का इस्तमाल अपने आर्टिकल में ना करे उन्हें अपने पोस्ट के अंदर ना डाले यदि कभी कभार आप ऐसा करते हो तो उन्हें Credit देना ना भूले।
5. अपने आर्टिकल के अंदर ज्यादा Images का प्रयोग ना करे। यदि आपका आर्टिकल कुछ ऐसा है जिसमे आपको ज्यादा Images का उपयोग करना ही पड़ता है तो आप अपने सभी Images में Alt tag डालना ना भूले ।


Top Level Domain की जरुरत

Adsense से Approval लेने के लिए आपको एक Top Level Domain की जरुरत होगी यदि आप Free Domain या Sub-Domain का इस्तमाल करके Adsense Approval लेना चाहोगे तो आपको नहीं मिलेगा।

Visitors कितनेहोने चाहिए ?

यदि बात करे visitors की तो Adsense visitors को ज्यादा महत्व नहीं देता Adsense visitors से ज्यादा Article की Quality पर ज्यादा ध्यान देता है तो आपके पोस्ट की Quality अच्छी होनी चाहिए आप के चाहे कितने भी visitors हो आप Adsense के लिए Apply कर सकते हो। यदि आपके visitors बहुत काम है तो भी आपको Adsense Approval मिल जायेगा तो आप visitors की चिंता न करे। और आप कभी भी अपने ब्लॉग के Traffic के लिए visitors को ना ख़रीदे (फैक visitor) क्योकि Adsense Paid Traffic को पसंद नहीं करता है यदि आप ऐसा करते हो तो आपको Adsense Approval नहीं मिलेगा।

Illegal Content ना डाले

यदि आपके ब्लॉग में Illegal Content है जैसे की Adult, Gambling, Hacking, Casino, Drug Abuse आदि तो आपको Adsense Approval नहीं मिलेगा। यदि आपके ब्लॉग में ऐसा कुछ है तो आप Adsense के लिए Apply करने से पहले उन सभी हो हटा (Remove) कर दीजिये।

ऊपर दिए गए सभी Point को ध्यान मेंरख कर यदि आप Adsense Approval के लिए Apply करते हो तो आपको जल्दी से जल्दी Adsense Approval मिल जायेगा। Adsense केलिए Apply करने से पहले एक बार Adsense की Terms and Conditions पढ़ना ना भूले।



Post a Comment

Previous Post Next Post