आधार कार्ड OTP ना मिलने पर क्या करे ?


यदि आपको आधार कार्ड OTP नहीं मिल रहा है और आप अपना आधार डाउनलोड और Update नहीं कर पा रहे हो तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 

जब आप आधार कार्ड की कोई भी ऑनलाइन सर्विस इस्तमाल करते हो तो आपकी सुरक्षा के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। लेकिन बहुत बार आपके मोबाइल नंबर पर वो OTP नहीं आता है। बार-बार कोशिस करने पर भी OTP नहीं आता है तो ऐसे में आप क्या करे और कैसे आधार कार्ड की ऑनलाइन सर्विस का इस्तमाल करे। सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की यदि आपके मोबाइल का नेटवर्क कमजोर है तो हो सकता है उसके कारण आपको OTP ना मिला हो तो एक बार आप अपने मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क को चेक कर ले यदि फिर भी OTP नहीं आता है तो निचे दी गई स्टेप को फॉलो करे। 

आधार कार्ड OTP ना मिलने पर क्या करे ?

यदि आपको OTP नहीं मिलता है तो आप T-OTP का इस्तमाल करे। T-OTP का इस्तमाल कैसे करना है ?
1. T-OTP का इस्तमाल करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में mAadhaar होना जरुरी है।
2. आप अपने मोबाइल फ़ोन के Play Store में जाइये और Search करे mAadhaar और mAadhaar app को Install कर ले।
3. mAadhaar Install करने के बाद उसे ओपन कर ले।
4. mAadhaar को ओपन करने के बाद आप आपने mAadhaar के पासवर्ड लगा दीजिये यदि आप mAadhaar का इस्तमाल पहली बार कर रहे हो तो आपको अपने नए पासवर्ड बनाने होंगे।
5. पासवर्ड लगाने के बाद आपको आपका आधार कार्ड दिखाई देगा तो आप अपने आधार कार्ड पर क्लिक कर दे।
6. आधार कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको निचे Show TOTP या Generate T-OTP का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे।


7. उसके बाद आपको T-OTP कोड दिखाई देंगे। ये T-OTP कोड 30 सेकंड (second) के लिए ही वैध (Valid) होते है उसके बाद अपने आप रिफ्रेश (Refreshed) हो जाते है।
इन T-OTP का इस्तमाल आप आधार कार्ड की ऑनलाइन सर्विस में इस्तमाल कर सकते हो जैसे की आधार कार्ड को डाउनलोड करने में, आधार कार्ड को अपडेट करने में आदि।
यदि अभी भी आपके कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर के जरूर बताये और पोस्ट पसन्द आये तो लाइक और शेयर करे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post