ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाते है और ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ये सब आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा इसके अलावा भी आपको पैन कार्ड के बारे में और भी जानकारी मिलेगी तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और ध्यान से पढ़े।
ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए दो वेबसाइट बेस्ट है UTIITSL और NSDL और इस पोस्ट में मैं आपको NSDL से पैन कार्ड कैसे अप्लाई करते है वो बताने वाला हूँ।
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे ?
Step 1.)
1.) सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे Apply Online for PAN Card.
1.) सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे Apply Online for PAN Card.
2.) उसके बाद सर्च रिजल्ट में आपको लिखा हुआ मिलेगा "Apply Online for PAN Card - NSDL" उस पर क्लिक कर करे या फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
3.) उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने की वेबसाइट खुल जाएगी।
4.) अब आपको सबसे पहला ऑप्शन मिलता है -"Application Type" उसमे आप "New PAN - Indian Citizen (Form 49A)" Select करे।
नोट - इस पोस्ट में मैं आपको बता रहा हूँ की इंडिया में रहने वाले लोगो के लिए ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाते है इसी लिए "Application Type" में आप "New PAN - Indian Citizen (Form 49A)" Select करेंगे।
5.) अगला ऑप्शन है "Category" तो उसमे आप "INDIVIDUAL" Select करे।
6.) अगला ऑप्शन है "Title" तो Title पर क्लिक करने पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Shri, Smt और Kumariतो यदि आप पुरुष है तो आप Shri पर क्लिक करे और यदि आप महिला है और आपकी शादी हो गयी है तो आप Smt पर क्लिक करे और यदि आप लड़की है और अभी तक आपकी शादी नहीं हुई है तो आप Kumari पर क्लिक करे।
7.) अगले ऑप्शन में आपको अपना नाम डालना होता है यदि आपके नाम के आगे Last Name या Surname नहीं है तो आप अपना नाम "Last Name / Surname" ऑप्शन में डाले।
8.) उसके बाद आप अपनी Date Of Birth, Email ID or Mobile Number डाले।
9.) उसके बाद Image में जो Captcha Code उन्हें निचे लिखे और Submit पर क्लिक करे।
Step 2.)
Step 2.)
अब आपको आपके टोकन नंबर दे दिए जायेगे तो इन टोकन नंबर को आप कही पर लिख लीजिये क्योकि ये टोकन नंबर आगे चल कर आपके बहुत काम आने वाले है। टोकन नंबर लिख लेने के बाद "Continue With Pan Application Form" पर क्लिक करे।
Step 3.)
Step 3.)
अब सबसे पहले आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- Submit Digitally Through e-KYC & e-Sign (Paperless)
- Submit Scanned Images Through e-Sign
- Forward Application Documents Physically
1.) इस पोस्ट में हम तीसरे ऑप्शन से पैन कार्ड कैसे बनता है वो जानेगे तो आप "Forward application documents physically" ऑप्शन पर क्लिक करे।
2.) उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको आपके आधार नंबर डालने होते है यदि आपने अभी अभी आधार कार्ड बनवाया है और आपको आपके आधार नंबर अभी नहीं मिले है तो जो आधार कार्ड की स्लिप होती है उस पर जो EID नंबर होते है वो डाल दीजिये।
3.) अगले ऑप्शन में आपको आपका नाम डालना होता है और जो नाम आपके आधार कार्ड में है वही नाम आपको यहाँ डालना है यानी की आपके आधार कार्ड के अनुसार आपको आपका नाम यहाँ डालना है।
4.) उसके बाद आपका नाम और आपकी Date Of Birth आपने जो 1. Step में डाली थी वो आपको यहाँ मिल जाती है। यहाँ पर आपको अपना Gender Select करना होता है।
5.) उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपनी Parents Details डालनी होती है। Parents Details में आपको अपने पिता का नाम डालना होता है और यदि आप चाहे तो अपनी माता का नाम भी डाल सकते है।
6.) सभी Details डालने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।
Step 4.)
Step 4.)
1.) अब सबसे पहले आपको ऑप्शन मिलता है "Source of Income" तो इसमें आपको अपनी Source of Income Select करने होती है यदि कोई भी Income नहीं है तो आप No Income पर क्लिक करे।
2.) उसके बाद अगला ऑप्शन है Address के लिए यहाँ पर आपको अपना Address डालना होता है। और यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलते है 1. Residence और 2. Office तो जिस Address पर अपना पैन कार्ड मंगवाना चाहते हो उसे Select करे। उसके बाद जो ऑप्शन आप Select करते हो उसका Address निचे डाले।
3.) उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी होती है लेकिन सबसे पहले आपको Country Code Select करने होते है तो Country Code में आप India Select करे।
4.) उसके बाद आप Next पर क्लिक करे।
Step 5.)
Step 5.)
1.) अब अगली Step में आपको अपने Area Code, AO Type, Range Code, AO No. बताने होते है तो उसके सबसे पहले निचे दिए गए "Indian Citizens" ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपने State को Selectकरना है और उसके बाद अपनी City को Select करना है। उसके बाद आपको निचे AO Code की लिस्ट दिखाई देगी वह से आप अपने एरिया को Select करे।
2.) उसके बाद Next पर क्लिक करे।
Step 6.)
Step 6.)
1.) अगली Step में आपको अपने Documents Submit करने होते है। Documents Submit करने के लिए आपको निचे तीन ऑप्शन मिलेंगे Proof Of Identity, Proof Of Address, Proof Of Date Of Birth तो आप इन ऑप्शन से अपने Documents Select करे।
2.) उसके आप अगला ऑप्शन है "Declaration" तो उसमे आपको Himself/Herself Select करना है।
3.) उसके बाद Place ऑप्शन में आपको अपनी City का नाम डाल देना है। और Next पर क्लिक कर देना है।
Step 7.)
Step 7.)
उसके बाद अगली Step में आपसे आपकी सभी Details को एक बार दुबारा से चेक करने के लिए बोला जायेगा तो आप एक बार अपनी सभी Details को चेक कर लीजिये यदि कोई Detail गलत हो गई है तो उसे सही कर लीजिये और यदि सब कुछ सही है तो आप Proceed पर क्लिक करे।
Step 8.)
Step 8.)
1.) अगली Step में आपसे Payment करने के लिए बोला जायेगा तो वहा आपको Online Payment Through Bill Desk पर क्लिक करना है। उसके बाद निचे आपको कितना Payment करना है वो दिखाया जायेगा।
2.) उसके बाद आपको I agree to the terms of service पर क्लिक करना है और फिर Proceed to Payment पर क्लिक कर देना है।
Step 9.)
Step 9.)
अगली Step में आपको Pay Confirm पर क्लिक करना है।
Step 10.)
Step 10.)
अगली Step में आपको Payment करने के लिए चार ऑप्शन दिए जायेगे। Credit Card, Debit Card, Internet Banking, Wallet/Cash Cards तो आप किसी भी ऑप्शन से Payment कर सकते है।
Payment करने के बाद आप को एक प्रिंटआउट (Print out) दिया जायेगा तो आप उसके दो प्रिंटआउट निकलवा लीजिये। प्रिंटआउट निकलवाने के बाद एक प्रिंटआउट को आप अपने पास रख लीजिये और दूसरे प्रिंटआउट के ऊपर अपनी दो कलर फोटो चिपकनी होती है। फोटो चिपकाने के बाद आपको अपने Signature करने होते है तो आपको तीन जगह पर अपने Signature करने होते है सबसे पहले आपको Right Side की फोटो के निचे करने है और दूसरे Signature आपको Left Side की फोटो के ऊपर करने है और Left Side की फोटो पर आपको Signature कुछ इस तरह से करने है की आपके आधे Signatureफोटो के ऊपर हो और आधे फोटो के निचे यदि आप इसको और अच्छे से समझना चाहते हो तो निचे दिए गए वीडियो को देखे। और तीसरे Signature आपको फॉर्म के सबसे निचे करने है फॉर्म के सबसे निचे Right Side में आपको Signature करने का ऑप्शन मिल जायेगा वहा पर आपको अपने तीसरे Signatureकरने है। ( Signature काले (Black Pen) पैन से ही करे। )
उसके बाद जो डॉक्यूमेंट आपने में सेलेट किये थे उनकी एक-एक फोटो-कॉपी निकलवा कर फॉर्म के साथ लगा देनी है और उनको एक लिफाफे (Envelope)में डाल कर उनको पोस्ट कर देना है। और इसे जिस Adress पर पोस्ट करना है उसके लिए मैंने निचे कुछ NSDL के Addressडाल दिए है तो आप इन एड्रेस में से किसी भी एड्रेस पर अपने फॉर्म को पोस्ट कर सकते हो।
NSDL Address
Address - 5th Floor, Mantri Sterling,Plot No. 341, Survey No. 997 /8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411 016.
Tel - 020 – 27218080 / 25658300 (From 7.00 AM to 11.00 PM For All Days)
Fax - 020 - 2721 8081
Email - [email protected]
Head Office
Mumbai
Address - Times Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra, PIN - 400013.
Branch Offices
New Delhi
Address - 409/410, Ashoka Estate Building, 4th floor, Barakhamba Road, Connaught Place, New Delhi 110 001.
Tel - (011) 2370 5418 / 2335 3817
Fax - (011) 2335 3756
Chennai
Address - 6A, 6th Floor, Kences Towers, #1 Ramkrishna Street, North Usman Road, T. Nagar, Chennai - 600 017
Tel - (044) 2814 3917/18
Fax - (044) 2814 4593
Kolkata
Address - 5th Floor, The Millenium, Flat No. 5W, 235/2A, Acharya Jagdish Chandra Bose Road, Kolkata - 700 020
Tel - (033) 2281 4661 / 2290 1396
Fax - (033) 2289 1945
Ahmedabad
Address - Unit No. 407, 4th floor, 3rd Eye One Commercial Complex Co-op. Soc. Ltd., C. G. Road, Near Panchvati Circle, Ahmedabad, Gujarat– 380006
Tel - (079) 2646 1376
Fax - (079) 2646 1375
आपको जो प्रिंटआउट मिलता है उसके ऊपर आपको Acknowledgement No. मिलेंगे तो उनको आप कहीं पर संभाल कर लिख लीजिये क्योकि उनसे आप अपने पैन कार्ड को Track कर सकते हो।
NSDL Address
Address - 5th Floor, Mantri Sterling,Plot No. 341, Survey No. 997 /8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411 016.
Tel - 020 – 27218080 / 25658300 (From 7.00 AM to 11.00 PM For All Days)
Fax - 020 - 2721 8081
Email - [email protected]
Head Office
Mumbai
Address - Times Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra, PIN - 400013.
Branch Offices
New Delhi
Address - 409/410, Ashoka Estate Building, 4th floor, Barakhamba Road, Connaught Place, New Delhi 110 001.
Tel - (011) 2370 5418 / 2335 3817
Fax - (011) 2335 3756
Chennai
Address - 6A, 6th Floor, Kences Towers, #1 Ramkrishna Street, North Usman Road, T. Nagar, Chennai - 600 017
Tel - (044) 2814 3917/18
Fax - (044) 2814 4593
Kolkata
Address - 5th Floor, The Millenium, Flat No. 5W, 235/2A, Acharya Jagdish Chandra Bose Road, Kolkata - 700 020
Tel - (033) 2281 4661 / 2290 1396
Fax - (033) 2289 1945
Ahmedabad
Address - Unit No. 407, 4th floor, 3rd Eye One Commercial Complex Co-op. Soc. Ltd., C. G. Road, Near Panchvati Circle, Ahmedabad, Gujarat– 380006
Tel - (079) 2646 1376
Fax - (079) 2646 1375
Tags:
Pan Card