How To Download Aadhar Card in Hindi


आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप आधार कार्ड को दो तरीको से डाउनलोड कर सकते हो। वो दो तरीके कोन-कोन से है और आपन उनसे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हो इसकी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी।


आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे ?

Step 1.) सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे UIDAI और UIDAI की वेबसाइट पर क्लिक करे।
UIDAI की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
Step 2.)UIDAI की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Aadhaar Enrolment सर्विस के अंदर ऑप्शन मिलेगा Download Aadhaar उस पर क्लिक करे।
Step 3.) Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आप आधार कार्ड को डाउनलोड करने के पेज पर पहुँच जायेगे। अब यहाँ से आप आधार कार्ड को दो तरीको से डाउनलोड कर सकते हो -
A.  Enrolment ID से
B. Aadhaar Number से

A. Enrolment ID से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

1.) सबसे पहले आप Enrolment slip पर जो 14 digit enrolment number है वो डाले उसके बाद Enrolment slip पर जो Date और Time है वो डाले।
2.) अगले ऑप्शन में आप अपना पूरा नाम डाले।
3.) उसके अगले ऑप्शन में आपको अपने एरिया के पिन कोड डालने होते है।
4.) उसके बाद Image में जो Text दिए गए है वो Text Image के निचे लिखे।
5.) उसके बाद आप OTP का इस्तमाल भी कर सकते हो और TOTP का इस्तमाल भी कर सकते हो। OTP का का इस्तमाल करने के लिए आपको निचे एक ऑप्शन मिलेगा Get One Time Password उस पर लीक करे। उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक OTP आएगा उसे आप निचे दिए गए ऑप्शन में डाले और T-OTP का का इस्तमाल करने के लिए आपको ऑप्शन मिलता है Do You Have TOTP उस पर क्लिक करे। और अपने T-OTP को निचे दिए गए ऑप्शन में डाले। और Validate & Download पर क्लिक करे।
6.) Validate & Download पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड एक PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।



B. Aadhaar Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

1.) सबसे पहले आप अपने 12 Digit Aadhaar Number डाले।
2.) अगले ऑप्शन में आप अपना पूरा नाम डाले ।
3.) उसके अगले ऑप्शन में आपको अपने एरिया के पिन कोड डालने होते है।
4.) उसके बाद Image में जो Text दिए गए है वो Text Image के निचे लिखे।
5.) उसके बाद आप OTP का इस्तमाल भी कर सकते हो और TOTP का इस्तमाल भी कर सकते हो। OTP का का इस्तमाल करने के लिए आपको निचे एक ऑप्शन मिलेगा Get One Time Password उस पर क्लिक करे। उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक OTP आएगा उसे आप निचे दिए गए ऑप्शन में डाले। और TOTP का का इस्तमाल करने के लिए आपको ऑप्शन मिलता है Do You Have TOTP उस पर क्लिक करे। और अपने TOTP को निचे दिए गए ऑप्शन में डाले। और Validate & Download पर क्लिक करे।
6.) Validate & Download पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड एक PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post