How To Download Lost Aadhar Card Without Aadhaar Number


यदि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको आपके आधार नंबर याद नहीं है तो ऐसे में आप अपने आधार कार्ड को दुबारा से कैसे डाउनलोड करोगे ?
आधार कार्ड खोने के बाद भी आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हो। और यदि आपको आपके आधार नंबर याद नहीं है तो भी आपको टेंसन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि आप ऑनलाइन ही अपने आधार नंबर पता कर सकते हो।
आधार कार्ड खोने पर क्या करे ?
1.) सबसे पहले आप गूगल में सर्च कर UIDAIऔर UIDAI की वेबसाइट पर क्लिक करे। (https://uidai.gov.in/)
2.) अब Aadhaar Enrolment में आपको Retrieve Lost UID/EID का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। (https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid)
3.) अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे - 1. Aadhaar Number (UID) 2. Enrolment Number (EID) तो आप पहले ऑप्शन Aadhaar Number (UID) पर क्लिक करे।
4.) उसके बाद सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम डालना होता है ( जो नाम आपके आधार कार्ड में था वही नाम डालना है आपको )
5.) उसके बाद जो Email ID आपके आधार कार्ड से लिंक थी वो डाले यदि Email ID आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है वो मोबाइल नंबर डाले।
6.) उसके बाद आपको एक इमेज दिखाई देगी उस इमेज को जो नंबर है उन्हें आप "Enter Security Code" ऑप्शन में डाले।
7.) उसके बाद Send One Time Passowrd ऑप्शन पर क्लिक करे।
8.) अब आपके मोबाइल नंबर या फिर आपकी Email ID पर एक OTP कोड भेजा जायेगा।
9.) आपको OTP मिलने के बाद आपको उस OTP को वेबसाइट में डाल देना है और Verify OTP पर क्लिक कर देना है।
10.) उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर या आपके Email ID पर आपके आधार नंबर भेज दिए जायेगे।
11.) अब आप अपने आधार नंबर की सहयता से आपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो।

यदि आप जानना चाहते हो की आधार नंबर से आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करते है तो निचे दी गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक कर के उसे पढ़ लीजिये।



Post a Comment

Previous Post Next Post