Paytm में KYC वेरीफाईकरना या KYC Complete करने का मतलम है Paytm कोआधार कार्ड से लिंक करना। आधार कार्ड केअलावा आप अपने दूसरे डॉक्यूमेंटको भी Paytm से लिंक कर सकते हो जैसे की वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि।
वैसे तो आधार कार्ड केसाथ Paytm को लिंक करना जरुरी नहीं है। लेकिन Paytm को आधार कार्ड से लिंक करना एक तरह से जरुरी हो गया है। क्योकि जबतक आप Paytm को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हो तब तक आप Paytm कोपूरी तरह से इस्तमाल नहींकर सकते हो।
जैसे की यदि आप किसी दूसरे वॉलेट मेंपैसे भेजना चाहते हो तो आप बिना आधार कार्ड को लिंक किये पैसे नहीं भेज सकते हो और ना ही किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हो। यानि की आप Paytm सेपैसो का लेन देन नहीं कर सकते हो। इसके अलावा औरभी बहुत से ऐसे काम है जिनको आपबिना आधार कार्ड को लिंक किये नहीं कर सकते हो।
Paytm को आधार कार्ड से लिंक कैसे करते है
1.) सबसे पहले Paytm app को ओपन करे।
2.) अब Paytm app के अंदर KYC काऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
3.) उसके बाद आप अपने आधार नंबर डाले और आपका नाम डाले। ( ध्यान रहे आपको अपना नाम वही डालना है जो आपके आधार कार्ड में है। )
4.) आधार नंबर और नाम डालने के बाद निचे दिए गए Terms and Conditions को स्वीकार करे और Proceed परक्लिक करे।
5.) उसके बाद आपके नजदीक जितने भी KYC सेन्टरहै। उन सभी के नाम और एड्रेस आपकोदिखाए जायेगे और वो आपसे कितनी दुरी पर है वो भी बताया जायेगा। औरउन्हें कॉल करने का एक ऑप्शन भी दिया जाता है।
6.) अब आपको अपने आधार कार्ड के साथ किसी भी नजदीकी KYC सेन्टर जाना होगा। और अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करवाना होगा। वेरीफाईकरवाने के बाद आपका आधार कार्ड Paytm से लिंक हो जायेगा। ( ध्यान रहे KYC सेण्टरजाते समय आपको अपना Original आधार कार्ड साथमें लेकर जान है। )
इसी तरह से आप अपने दूसरे डॉक्यूमेंट कोभी Paytm से लिंक करवा सकते हो। जैसे की वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, नरेगाजॉब कार्ड आदि। और इन सभी को भी वेरीफाई करवाने केलिए आपको KYC सेन्टर जाना होगा।
यदि आपके कोई सवाल है या आप कुछ कहना चाहते होतो निचे कमेंट करे। और जानकारी पसंद आई हो तो लाईक और शेयर करे।