How to Complete KYC in PhonePe and What are the Benefits of doing KYC in PhonePe


PhonePe में KYC कैसे करे। PhonePe में KYC करने के क्या फायदे है। और KYC ना करने के क्या नुकसान है। 

PhonePe में KYC कैसे करे-

1.) सबसे पहले PhonePe app को अपने मोबाइल में ओपन करे। 

2.) उसके बाद PhonePe app में आपको सबसे ऊपर Complete KYC का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। 


3.) उसके बाद आपको VERIFY WITH AADHAAR का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। ( यदि आप आधार कार्ड से KYC नहीं करना चाहते हो तो "VERIFY WITH AADHAAR" ऑप्शन के थोड़ा निचे देखने पर आपको USE ANOTHER DOCUMET का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और जिस डॉक्युमेंट से आप KYC करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे। यदि आधार कार्ड से KYC करना चाहते हो तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे। ) 

4.) VERIFY WITH AADHAAR पर क्लिक करने के बाद आपको "I Agree" ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

5.) अगली स्टेप में आपको अपने आधार नंबर डालने होंगे। आधार नंबर डाल देने के बाद "Submit" पर क्लिक करे। 

6.) उसके बाद "Generate OTP" पर क्लिक करे। 

7.) Generate OTP पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड भेजा जायेगा। उस OTP कोड को डालने के बाद "Submit" पर क्लिक करे।

8.) उसके बाद अगली स्टेप में दुबारा से "Submit" पर क्लिक करे।

9.) उसके बाद आपके PhonePe अकाउंट का KYC पूरा हो जायेगा।

तो देखा आपने कितना आसान है PhonePe में KYC करना।

PhonePe में KYC करने के क्या फायदे है -

1.) PhonePe में KYC कर के आप आपने PhonePe वॉलेट को बंद होने से बचा सकते हो। 

2.) अपने आकउंट में KYC करके आप PhonePe के सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकते हो। 

3.) KYC करने के बाद PhonePe वॉलेट से आप एक महीने में 10 हजार रूपये से ज्यादा का transaction कर सकते हो।

4.) आप PhonePe से बैंक में या किसी दूसरे वॉलेट में पैसे भेज सकते हो।


PhonePe में KYC ना करने के क्या नुकसान है -

1.) PhonePe में KYC ना करने पर आपका PhonePe वॉलेट बंद हो जायेगा। 

2.) PhonePe के जितने भी Special Offer या Cashback Offer है वो आपको नहीं मिलेंगे। 

3.) आपकी एक महीने की transaction लिमिट 20 हजार से काम रहेगी।

4.) आप PhonePe से किसी बैंक या किसी दूसरे वॉलेट में पैसे नहीं भेज सकोगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post