Paytm में Kyc कम्पलीट करने के लिए आपको KYC सेण्टर जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना होता है तो ऐसे में आप अपने सबसे नजदीकी KYC सेण्टर का पता करना चाहोगे। इसके अलावा जब आप शॉपिंग करने जाते हो या कुछ खरीदने जाते हो और आप उस समय Paytm से पेमेंट करना चाहते हो तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए की किस-किस शॉप में या कहा कहा पर Paytm पेमेंट को एक्सेप्ट किया जाया है। यानि की आप Paytm से कहा पर भुगतान कर सकते हो।
1.) नजदीकी KYC सेण्टर का पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की लोकेशन को शुरू कर लेना है।
2.) मोबाइल लोकेशन शुरू कर लेने के बाद Paytm app को ओपन करे।
3.) अब आपको ऊपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उन ऑप्शन में Nearby KYC Point पर क्लिक करे। या फिर बाई तरफ ऊपर कोने में आपको मैनु का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे। उसके बाद Nearby KYC centers ऑप्शन पर क्लिक करे।
4.) अगली स्टेप में आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे (1.) Complete your KYC और (2.) Pay With Paytm
(1.) Complete your KYC में आपके नजदीकी KYC सेण्टर की लिस्ट दिखाई जाएगी। इन KYC सेण्टर पर जाकर आप अपने Paytm अकाउंट में KYC को कम्प्लेटेर करवा सकते हो या अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवा सकते हो।
(2.) Pay With Paytm ऑप्शन में आपको वो लिस्ट दिखाई जायगी जहा आप Paytm से भुगतान कर सकते हो। यहाँ आपको पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, मोबाइल शॉप और वो सभी स्टोर जहा आप Paytm से भुगतान कर सकते हो उनका नाम, एड्रेस, दुरी दिखाई जाएगी और एक कॉल करने का ऑप्शन भी दिया जाता है तो यदि आप चाहो तो उनके पास कॉल भी कर सकते हो।
तो देखा आपने कितना आसान है अपने नजदीकी KYC सेण्टर का पता लगाना। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर के जरूर बताये।