Paytm Payment बैंक में अकाउंट कैसेखोले और Paytm Payment बैंक में अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या होना जरुरी है ?
Paytm Payment बैंक में अकाउंट खोलनेके लिए क्या-क्या होना जरुरी है ?
1.) Paytm Payment बैंक में अकाउंट खोलनेके लिए आपके पास एक Paytm अकाउंट होना जरुरी है।
2.) आपके Paytm अकाउंटमें KYC Complete होनाजरुरी है। (यदि आपके Paytm अकाउंटमें KYC Complete नहींहै तो जब आप Paytm Payment बैंक में अकाउंट खोलोगे तो आपको KYC करने के लिए बोलै जायेगा। )
3.) आपके Paytm अकाउंटमें Email ID Verify होनी जरुरी है।
Paytm Payment बैंक में अकाउंट कैसेखोले ?
1.) Paytm Payment बैंक अकाउंट खोलने केलिए सबसे पहले Paytm app को ओपन करे।
2.) उसके बाद आपको Paytm app के अंदर निचे की तरफ "Bank" के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
3.) उसके बाद अगली स्टेप में"Open Your Savings Account" के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
4.) उसके बाद आपको Paytm Passcode डालने के लिए बोला जायेगा तो आप 4 नंबर के Passcode डालदीजिये। ( इन 4 नंबर के Passcode कोआप अच्छे से याद कर लीजिये या फिर कही पर लिख कर रख लीजिये क्योकि इन Passcode कीजरुरत आपको आगे चल कर पड़ने वाली है। )
5.) अगली स्टेप में आपको आपके Paytm Payment बैंक अकाउंट के लिए Nominee add करने के लिए बोला जायेगा। यदिआप अपने अकाउंट के लिए Nominee add करना चाहते हो तो "I want to add a nominee now" ऑप्शन पर क्लिक करे और यदि आप अपने अकाउंट के लिए Nominee add नहीं करना चाहते हो तो "I do not want to add a nominee" ऑप्शन पर क्लिक करे।
6.) उसके बाद"Proceed" ऑप्शन परक्लिक करे।
7.) उसके बाद यदि आपने अपने Paytm अकाउंट में पहले से KYC Complete कर रखा है तो आपके आधार कार्ड की डिटेल्स कोऑटोमेटिक वेरीफाई कर लिया जायेगा और यदि आपने अपने Paytm अकाउंट मेंKYC Complete नहीं किया है तो आपको KYC Complete करने के लिए बोला जायेगा।
8.) KYC Complete करते ही आपका Paytm Payment बैंक अकाउंट खुलजायेगा और यदि आपने पहले से ही KYC कररहा है तो आपके आधार कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई होते ही आपका Paytm Payment बैंक अकाउंट खुल जायेगा।
Paytm Payment बैंक अकाउंट खुलने केबाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेज दिया जायेगा। जिसमे आपकाName, Paytm Digital Debit Card Number, Paytm Payment Bank Account Number आदि भेजे जायेगे। इसके अलावा आपकीEmail ID पर भी एक Mail भेजा जायेगा।