UIDAI ने Virtual ID के नाम से एक नई आधार सर्विस शुरू की है। Virtual ID का इस्तमाल कर के आप अपने आधार कार्ड के डाटा को सुरक्षित रखपाओगे और आधार कार्ड कीDetails का गलत इस्तमाल होने से बचा सकोगे।
Aadhaar Virtual ID क्या है।
Virtual ID आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए शुरू की गई एक सर्विस है। Virtual ID के अंदर 16 नंबरहोते है। जिनका इस्तमाल आधारनंबर की जगह पर किया जा सकता है। Virtual ID के अंदर यूजर की कुछ जरूरी जानकारी हीमौजूद होती है जैसे - नाम, जन्म तारीख, पता, फोटो आदि। Virtual ID Generate करने के बाद ये कुछ ही देर के लिए वैध होती है। इसी लिए इसका गलत इस्तमाल नहीं किया जा सकता है। आप जीतनी बार चाहे उतनी बार अपने आधार कार्ड कीVirtual ID Generate कर सकते हो।
Aadhaar Virtual ID कैसे Generate करते है।
1.) Aadhaar Virtual ID Generate करनेके लिए सबसे पहले uidai कीवेबसाइट को ओपन करे। ( uidai की वेबसाइट कोओपन करने के लिए गूगल में सर्च करे uidai और uidai की वेबसाइट को ओपन करे या फिर ब्राउज़र में टाइप करेwww.uidai.gov.in )
2.) uidai की वेबसाइट पर जाने के बाद Aadhaar Services में ऑप्शन मिलेगा"Virtual ID (VID) Generator" उस पर क्लिक करे।
3.) उसके बाद अपना आधार नंबर डाले और निचे दिया गया Security Code डाले और Send OTP परक्लिक करे।
4.) उसके बाद जो मोबाइल नंबरआपके आधार कार्ड में रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड भेजा जायेगा। उस OTP कोड को"Enter OTP" ऑप्शन मेंडाले।
5.) उसके बाद निचे दिए गए"Generate VID" ऑप्शन परक्लिक करे।
6.) उसके बाद Submit पर क्लिक करे।
7.) Submit पर क्लिक करने के बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर पर SMS केद्वारा आपकी 16 अंको की Virtual ID भेज दी जाएगी।
Virtual ID का इस्तमाल कैसे करे।
Virtual ID का इस्तमाल आप अपने आधार नंबर के स्थान पर कर सकते हो। जब भी आपको आधार नंबर इस्तमाल करनेकी जरुरत पड़े तब आप अपनी Virtual ID Generate करे और उसका इस्तमाल करे। आप जीतनी बार चाहे उतनी बार अपने आधार कार्ड के लिए Virtual ID Generate कर सकते हो। आधार Virtual ID Generate करने की कोई लिमिट नहीं है।
Tags:
Aadhar Card