How To Apply For Adsense Within One Day In Blogger


यदि आप Blogger के अंदर सिर्फ 1 दिन में AdSense के लिए अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गए Point में जैसा बताया गया है वैसा ही आप अपने ब्लॉगर में करे। यदि निचे दिए गए Point में जैसा बताया गया है वैसा ही आप करते हो तो आप सिर्फ 1 दिन में ही AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हो और साथ में आपको AdSense का Approval भी जल्दी से जल्दी मिल जायेगा तो निचे दिए गए Points को अच्छे से पढ़े। 

Blogger के अंदर सिर्फ 1 दिन में AdSense के लिए अप्लाई कैसे करे ?
1.) Blogger के अंदर सिर्फ 1 दिन में AdSense के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले जरुरत होती है एक Top Level Domain की, तो सबसे पहले तो आप एक Top Level Domain खरीद लीजिये। Top Level Domain खरीदने के बाद उसे अपने ब्लॉगर से कनेक्ट (Connect) कर लीजिये। 
2.) Domain को ब्लॉगर में ऐड करने के बाद आप अपने ब्लॉग में 10 से 15 पोस्ट लिखे और पब्लिश करे। आपकी पोस्ट 100 से 300 शब्दो की होनी चाहिए। 
3.) 10 से 15 पोस्ट लिख लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ पेज बनाने होंगे तो आप अपने ब्लॉग में About US, Contact Us का पेज जरूर बनाये इनके अलावा आप Terms and condensation और privacy policy का पेज भी बना सकते हो। 
4.) पेज बना लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी थीम (Theme) का इस्तमाल करना होगा तो जब भी आप किसी थीम का इस्तमाल करे तो आपको ध्यान रखना है की आपकी थीम का बैकग्रॉउंड कलर (Background color) सफेद (White) होना चाहिए। इसके अलावा जब आप कोई प्रीमियम थीम (premium theme) का इस्तमाल करे तो उस थीम को खरीदने के बाद ही AdSense में अप्लाई करे या फिर आप ब्लॉगर की फ्री थीम का इस्तमाल करे। इसके अलावा AdSense में अप्लाई करने से पहले आपको अपने थीम को अच्छे से एडिट (Edit) कर लेना है जो भी Extra URL और Link है उनको अपनी थीम से हटा देना है और अपनी थीम को अच्छे से एडिट करे। 
5.) अपनी थीम को अच्छे एडिट कर लेने के बाद आपको ब्लॉगर सेटिंग में जाकर HTTPS ऑप्शन को ON कर लेना है। सेटिंग में आपको HTTPS ऑप्शन के अंदर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आपको दोनों ऑप्शन में YES कर देना है। 
6.) ये सब कर लेने के बाद आप अपने ब्लॉग का Sitemap सबमिट करे। 
7.) Sitemap सबमिट करने के बाद आप AdSense के लिए अप्लाई करे।

AdSense के लिए कैसे अप्लाई करे ?

1.) AdSense में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप AdSense के अंदर लॉगिन करे। 
2.)  AdSense में लॉगिन करने के बाद आप my ads ऑप्शन पर क्लिक करे। 
3.) उसके बाद my ads के अंदर आपको सबसे निचे ऑप्शन मिलेगा other products उसके ऊपर क्लिक करे। 
4.) उसके बाद other products में आपको "i will show ads on" लिखा हुआ मिलेगा। उसके सामने आपको एक ब्रैकेट मिलेगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का URL लिखना होगा। जैसे की मेरी वेबसाइट का URL है www.onlinesahayata.in इसी तरह से आपको भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL लिखना होगा। 
5.) URL लिखने के बाद Submit पर क्लिक करे। 
6.) Submit पर क्लिक करने के बाद आपके Blog का रिव्यु किया जायेगा तो जब तक आपकी वेबसाइट का रिव्यु नहीं किया जाता तब तक आपको इंतजार करना होगा। जैसे ही आपकी वेबसाइट का रिव्यु कर लिया जायेगा उसके बाद आपको AdSense का अप्रूवल दे दिया जायेगा। उसके बाद आप AdSense की एड्स को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते हो। 
तो इस तह से आप सिर्फ 1 दिन में AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसको और भी अच्छे से समझने के लिए निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के वीडियो को जरूर देखे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post