ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते है ?
ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है। यदि आप एक अच्छी फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट बना लेते हो और उसको अच्छे से वायरल कर देते हो तो आप उस वेबसाइट से लाखो रूपये कमा सकते हो। लेकिन सबसे पहले आपको ये सीखना होगा की ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते है। ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते है उसकी पूरी जानकारी निचे बताई गई है और साथ में एक दीपावली के लिए विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट भी दी गई है जिसको आप डाउनलोड कर के अपने ब्लॉगर में इंस्टाल कर सकते हो।
ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते है ?
1.) ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर में एक नया ब्लॉग बनाना होगा तो सबसे पहले तो आप एक नया ब्लॉग बना लीजिये।
2.) नया ब्लॉग बन जाने के बाद आप Theme ऑप्शन पर क्लिक करे।
3.) Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Theme ऑप्शन में सबसे निचे आ जाना है। वहा आपको सबसे निचे "Revert to classic themes" के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। "Revert to classic themes" ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसके निचे दुबारा "Revert to classic themes" के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
4.) "Revert to classic themes" ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। उस पेज में थोड़ा निचे देखने पर आपको "Change NavBar" ऑप्शन मिलेगा। उसके निचे आपको "Blue" लिखा हुआ मिलगा। उस पर क्लिक करने पर कुछ और ऑप्शन ओपन होंगे उन मे सबसे निचे आपको "Off" लिखा हुआ मिलगा उस पर क्लिक करे।
5.) उसके बाद निचे आपको "Edit Theme HTML" के नाम से ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको अपनी विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट पेस्ट करनी होती है तो सबसे पहले तो आप निचे दी गई विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर लीजिये।
विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए Download ऑप्शन पर क्लिक करना है और विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को डाउनलोड कार लेना है। विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट एक ज़िप फाइल ( Zip File ) में डाउनलोड होगी। उसे ओपन करे और उस विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को कॉपी कर ले और "Edit Theme HTML" ऑप्शन में उसे पेस्ट कर दे।
6.) "Edit Theme HTML" ऑप्शन में विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को पेस्ट करने के बाद अपनी थीम को सेव कर दे।
7.) उसके बाद "Edit Theme HTML" ऑप्शन के अंदर से ही अपने adsense के कोड डाल दीजिये। adsense के कोड डालने के लिए जहा <!--AdSense Code Here--> लिखा हुआ है उसके निचे जो पहले से कोड दे रखे है उनको हटा देना है और अपने adsense के कोड डाल देने है।
यदि आप इसको और भी अच्छे से समझाना चाहते हो तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के वीडियो को देख लीजिये। और यदि आपके कोई सवाल है या आपको कुछ समझ में नहीं आया है तो निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।
ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है। यदि आप एक अच्छी फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट बना लेते हो और उसको अच्छे से वायरल कर देते हो तो आप उस वेबसाइट से लाखो रूपये कमा सकते हो। लेकिन सबसे पहले आपको ये सीखना होगा की ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते है। ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते है उसकी पूरी जानकारी निचे बताई गई है और साथ में एक दीपावली के लिए विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट भी दी गई है जिसको आप डाउनलोड कर के अपने ब्लॉगर में इंस्टाल कर सकते हो।
ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट कैसे बनाते है ?
1.) ब्लॉगर में फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर में एक नया ब्लॉग बनाना होगा तो सबसे पहले तो आप एक नया ब्लॉग बना लीजिये।
2.) नया ब्लॉग बन जाने के बाद आप Theme ऑप्शन पर क्लिक करे।
3.) Theme ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Theme ऑप्शन में सबसे निचे आ जाना है। वहा आपको सबसे निचे "Revert to classic themes" के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। "Revert to classic themes" ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसके निचे दुबारा "Revert to classic themes" के नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
4.) "Revert to classic themes" ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। उस पेज में थोड़ा निचे देखने पर आपको "Change NavBar" ऑप्शन मिलेगा। उसके निचे आपको "Blue" लिखा हुआ मिलगा। उस पर क्लिक करने पर कुछ और ऑप्शन ओपन होंगे उन मे सबसे निचे आपको "Off" लिखा हुआ मिलगा उस पर क्लिक करे।
5.) उसके बाद निचे आपको "Edit Theme HTML" के नाम से ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको अपनी विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट पेस्ट करनी होती है तो सबसे पहले तो आप निचे दी गई विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर लीजिये।
विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए Download ऑप्शन पर क्लिक करना है और विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को डाउनलोड कार लेना है। विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट एक ज़िप फाइल ( Zip File ) में डाउनलोड होगी। उसे ओपन करे और उस विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को कॉपी कर ले और "Edit Theme HTML" ऑप्शन में उसे पेस्ट कर दे।
6.) "Edit Theme HTML" ऑप्शन में विशिंग वेबसाइट की स्क्रिप्ट को पेस्ट करने के बाद अपनी थीम को सेव कर दे।
7.) उसके बाद "Edit Theme HTML" ऑप्शन के अंदर से ही अपने adsense के कोड डाल दीजिये। adsense के कोड डालने के लिए जहा <!--AdSense Code Here--> लिखा हुआ है उसके निचे जो पहले से कोड दे रखे है उनको हटा देना है और अपने adsense के कोड डाल देने है।
यदि आप इसको और भी अच्छे से समझाना चाहते हो तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के वीडियो को देख लीजिये। और यदि आपके कोई सवाल है या आपको कुछ समझ में नहीं आया है तो निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो।
Click the Download Button for Festival Wishing Website script
Please Wait For Seconds.