How to change favicon icon in blogger ?

ब्लॉगर में फ़ेविकॉन आइकन को कैसे चेंज करे ?

ब्लॉगर में फ़ेविकॉन आइकॉन को चेंज करना बहुत ही आसान है। लेकिन फ़ेविकॉन आइकॉन को चेंज करने के लिए पहले आपको एक फ़ेविकॉन आइकॉन बनाना होगा। आप जो भी फ़ेविकॉन आइकॉन बनाते हो उसकी साइज 100kb से काम होनी चाहिए। यदि 100kb से ज्यादा साइज होगी तो आपका फ़ेविकॉन आइकॉन काम नहीं करेगा। यदि आपको फ़ेविकॉन आइकॉन बनाना नहीं आता है तो निचे दिए गई लिंक पर क्लिक कर के आप जान सकते हो की फ़ेविकॉन आइकॉन कैसे बनाते है। 



ब्लॉगर में फ़ेविकॉन आइकॉन कैसे चेंज करते है ?

1.) सबसे पहले आप ब्लॉगर में लॉगिन करे।
2.) उसके बाद लेआउट ऑप्शन पर क्लिक करे। 

3.) उसके बाद लेआउट के अंदर फ़ेविकॉन लिखा हुआ मिलेगा। उसके सामने आपको एडिट लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करे।

4.) एडिट पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी। उसके अंदर आपको ब्राउज का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और जहा पर आपका फ़ेविकॉन आइकॉन सेव है वहा से उसको सेलेक्ट करे और उसे अपलोड करे। उसके बाद सेव बटन पर क्लिक कर के उसे सेव करे। 

5.) फ़ेविकॉन आइकॉन को सेव कर देने के बाद सेव अरेंजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे और लेआउट को सेव करे।

ये सब कर लेने के बाद आपके ब्लॉगर का फ़ेविकॉन आइकॉन चेंज हो जायगा। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें निचे कमेंट कर के जरूर बताये और यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो वो भी नीच कमेंट कर के जरूर बताये।

Post a Comment

Previous Post Next Post